//BREAKING//
Loading...

आज हम सबके लिए आत्म चिंतन की दिवस है ।


 आज मेरे महान देश के हर नागरिक के लिए आत्म चिंतन का समय है ।बिस्वके एक अजीब संस्कृति सम्पन देश में जहां नारी को देबि के रूप में पूजा जाता है , बेटी से दुनिया आबाद वहां  माँ, बहने, बेटियां असुरखहित,। सरकार और विचारधारा जोभी हो पर देश की हरबेटी देश की अमुल्य सम्पति है ।बेटियों पे आंच आये ये मानबता के खिलाप है और उसको समर्थन देने वाला, घटना को छुपाने वाला, मानब सभ्यता के लिए कलंक है ।कोई बहसि दरिंदा, रख्याश मानसिक ब्यक्ति ही इसका समर्थन करेगा या चुप्पी साधेगा ।सोए हुए को जगाना आसान है पर मुर्दों को जगाना ना मुमकिन । 

क्या देश मे इन्शानियत की मौत हो रहाहै ।ये सबाल अपने आप से सुस्त मस्तिक में पूछिये और जबाब  मिल जाएगा । 

   क्या बीत रहिहोगी पीड़िता की परिबार माँ बाप पर ये कोई बेऔलाद ब्यक्ति कभी महसूस नही कर सकता ।सोसिअल मीडिया में ये देख कर क्यों न जाने आंखों आंसू, और दिल की धड़कन तेज हो रही है  ।नींद गायब, 

         ऐसा लगता है हमारे पूर्बज और संस्कृति और हर वो ब्यक्ति इंसानियत पे बिस्वाश रखता है वो लज्जित है । दुखभरी शुभ रात्रि मित्रों ।मेरे देश की हरएक बेटी, बहन हमारी गुरुर है , 

      मोहम्मद अली खान

Post a Comment

Previous Post Next Post

BREAKING

Tarzama News

Hi! Subscribe to my channel to receive inspiration, ideas, Tech and news in your YouTube screen 🔔

Subscribe